सरकार हजरत अब्दुल अजीज अहमद चिश्ती क़ादरी निज़ामी गेसुदराजी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में सजेगी महफ़िल
बाबा का 30 वां उर्स मुबारक 7 फरवरी को
अलीराजपुर/ सरकार हजरत अब्दुल अजीज अहमद चिश्ती क़ादरी निज़ामी गेसुदराजी रहमतुल्लाह अलैह का तीसवाँ उर्स 07,02,2022 बरोज पीर को बड़ी मनाया जा रहा है । जामा मस्जिद चैक से दोपहर 4 बजे संदल-चादर का जुलुस जामा मस्जिद चोक निकाला जाएंगा। आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेश की जावेगी। सन्दल चादर दुआ के लंगर खिलाया जाएगा । उर्स की तमाम तकरीबात आस्ताने आलिया पर ही अदा की जायेगी।उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे श्रद्वालुगंण शिरकत करेंगे।
दुआओ-सज्जादा नशीन मोहम्मद मोइनुद्दीन चिश्ती क़ादरी निज़ामी अलीराजपुर