Ad 1

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुवी संपन्न

आज दिनांक 06/02/2022 को अलीराजपुर के स्थानिय सुरेन्द्र उघान में आज़ाद अध्यापक के जिला अध्यक्ष श्री मनीष जी भावसार ओर जिला संयोजक श्री केरम जमरा की उपस्थिति में इन्दोर सँभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री दिनेश जी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुवा। बैठक के दौरान कोरोनो काल मे दिव्यगत साथियों को प्राप्त होने वाले पेंशन पर विस्तार से चर्चा की गई एव पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक के दौरान जिले के सभी से ब्लॉक अध्यक्ष अपनी अपनी बातें रखी। *जिला सचिव एव ब्लॉक अध्यक्ष की गई न्युक्ति* जिला सचिव श्री केरमसिंह चौहान (शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय Laxmani) को बनाया गया! वही अलीराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में श्री तकसिंह रावत (BAC. आलीराजपुर) एव कट्ठीवाड़ा अध्यक्ष की कमान श्री जितेन्द्र चौहान (मा. विधालय कनेरा) को सौपी गई ! बैठक के दौरान शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई बैठक को सम्बोधित करते हुवे राजेश वाघेला ने कहा अलीराजपुर जिला पूरे मध्यप्रदेश में अपनी एकता का परिचय देते आया है आगे भी एकता का परिचय देते रहेगे शिक्षक हित को सर्वपरि रखते हुवे कार्य करने की बात की बेठक की अध्यक्षता कर रहे इन्दोर सँभाग के संभाध्यक्ष श्री दिनेश जी ठाकुर ने आजाद अध्यापक संघ की रणनीति को आम शिक्षकों के बीच रखते हुवे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय बहुत खतरनाक समय चल रहा है, यदि हमने हमारे भविष्य (ओल्ड पेंशन) को सुरक्षित नहीं किया तो हम अपने आप को क्या जवाब देंगे! आज 50,000 सैलरी पाने वाले को 800/-और 1200/-पेंशन मिलती है, हम इतने कम पैसों मे बुढ़ापे मे क्या दवाई लेंगे, या दूध का बिल चुकाएगे! आदरणीय दिनेश जी ठाकुर ने जिले से सैकड़ों की संख्या में पधारे हुवे शिक्षकों को बताया की हम हर हाल में अप्रेल में पेंशन की घोषणा करवा कर रहेंगे! जोर देकर कहा कि इसके लिए हमे संकुल स्तर से ब्लॉक स्तर और जिले स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया है।

उक्त बैठक को आजाद अध्यापक के जिला अध्यक्ष श्री मनीष जी भावसार एव प्रान्तीय सह सचिव श्री राकेश राठौड़ ने भी संबोधित कर शिक्षक हित एव भविष्य में पुरानी पेंशन की क्या अहमियत को विस्त्रत रूप से समझा उक्त बैठक मे पुरानी पेंशन संघ जिलाध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौहान द्वारा भी संबोधित किया गया। बैठक का संचालन श्री केरम जमरा जिला संयोजक आजाद अध्यापक संघ द्वारा किया गया अंत मे बैठक का आभार श्री रतन सिंह जी रावत द्वारा किया गया है। उक्त बैठक मे बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक उपस्थित रहे।

डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |