वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई एवं जैन समाज अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान ब्ल्ड डोनेट केम्प किया आयोजित
स्वर्गीय श्री नारायण प्रसाद जी गुप्ता (नानाजी)की पुण्य स्मृति में 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन जैन मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ
वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा भारतवर्ष में 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई एवं जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में जैन मंदिर प्रांगण मैं 8 फरवरी मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें समाज जनों के साथ ही नगर वासियों ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्रातः स्मरणीय गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरेश्वरजी महाराज साहेब के चित्र के समक्ष वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री श्री ओछबलालजी सोमानी, जिलाध्यक्ष श्री संजय जी गुप्ता, जैन समाज अध्यक्ष मनीष जैन, महेश्वरी समाज जिला अध्यक्ष श्री श्याम सुंदरजी सोमानी, समाज के वरिष्ठ श्री जवाहरलाल जी काकडीवाला,श्री संतोषीलालजी जैन, वीरेंद्र भाई जैन ,कमलेश काकडीवाला ,कमलेश टांडावाला युवा इकाई जिला प्रभारी अनिष जैन तहसील अध्यक्ष नीलेश जैन एवं समाज जन उपस्थित थे