एक शाम लता के नाम’’ संगीत निशा का आयोजन पटेल पब्लिक स्कुल मे आज शाम को
*बड़ोदा आर्केस्ट्रा ग्रुप एवं स्थानीय गायक देंगे सुरों के साथ लता मंगेषकर को श्रद्धांजलि*
आलीराजपुर:- स्वर कोकिला भारत रत्न देष की महान पार्ष्व गायिका स्व.लता मंगेषकर की स्मृति में 12 फरवरी 2022 शनीवार को शाम को पटेल पब्लिक स्कूल परिसर में ’’एक शाम लता के नाम’’ से गरिमामर्यी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।इस कार्यकम में लताजी के सुरीले गीत संगीत के साथ उन्हें भावभावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटेल पब्लिक स्कूल के चेयरमेन महेष पटेल एवं डायरेक्टर सेना पटेल ने बताया कि भारत रत्न लताजी मधुर याद में 12 फरवरी की शाम 07 बजे से पटेल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित सुरों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ोदा का प्रसिद्ध सायनी आर्केस्ट्रा ग्रुप एवं स्थानीय आमंत्रित गायक कलाकार गीत संगीत से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी। पटेल ने बताया कि सार्वजनिक रूप से आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, विभिन्न समाजगण, अधिकारी कर्मचारी,गणमान्य नागरिक सहित सभी संगीत रसिकों को कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया है।