संत शिरोमणि गुरु रविदास जन्म जयंती पर धूम-धाम से निकाली शोभायात्रा
आम्बुआ से साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
आम्बुआ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जन्म जयंती पर बहुत ही अच्छे से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गाँव के अन्य लोगों का भी धर्म के प्रति लगाव व समाज द्वारा सभी का सम्मान करते हुवे मुख्य मार्गो से होते हुवे झांकी निकाली गई जिसमें गरबे व गुरुजी के भजनों पर झूमे भक्त गण ओर इंद्रा आवास फलिए से झांकी होते हुवे बाजार, हवेली फलिये से पुनः आवास घर पहुँचे। झांकी समापन के बाद महाआरती की गई।
जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों द्वारा आरती में भाग लिया। महाआरती के बाद प्रशादी का आयोजन किया गया। बाजार में अन्य धार्मिक लोगो द्वारा रविदास जयंती की शोभायात्रा के समारोह कार्यक्रम में जगह-जगह व चौराहों पर पानी, फरियाली के स्टाल की व्यवस्था की गई। नगर में सभी वर्ग के लोगो ने अपना सहयोग प्रदान किया। जिसमें पुलिस विभाग आम्बुआ द्वारा श्री गुरु रविदास जी की झांकी में पूरी व्यवस्था में सहयोग रहा। ओर सभी समाज के लोग बड़ी सख्या में उपस्थित रहे। शोभायात्रा में भागीरथ बाबा, रमेश बघेल, सुनील चौहान, दीपक परीहार, करण रावत, रमेश रावत, जुवासिह रावत, विक्की माहेश्वरी, सन्तोष राठौड़, यस राठौड़ कालिया पचाया व झांकी में अन्य लोग उपस्थित रहे व कार्यकर्म को सफल बनाया
जिसमे रविदास समाज के कार्यकर्ता रामसिंह सस्तिया, नवलसिंह, प्रताप,कैलाश,रमेश,विजय, सुनील सस्तिया द्वारा कार्यक्रम व झांकी में उपस्थित अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया व प्रतिवर्ष मनाई जाने वाले कार्यक्रम के बारे में बताते हुवे आभार जताया जुलूस में थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल स्टाफ के मौजूद रह कर सुरक्षा व्यवस्था रही