Ad2

नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को हुई सजा


न्यायालय श्रीमान विशेष न्या‍याधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) श्रीमान भरतकुमार व्यास साहब, झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुये आरोपी कमिल उर्फ बाबू, निवासी ग्राम फुटिया, जिला झाबुआ को धारा 5(एल) सहपठित धारा 6 में 20 वर्ष के कठोर कारावास व धारा 366 भा.दं.सं. व 376(2)(एन) भा.दं.सं. में 10-10 वर्ष व धारा 363 भा.दं.सं. में 7 वर्ष व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
शासन की ओर से प्रकरण का सम्पूर्ण संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री एस. एस. खिची, जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला झाबुआ द्वारा किया गया।
जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री सूरज वैरागी ने बताया कि दिनांक 10.04.2020 को पीडि़ता के पिता द्वारा थाना झाबुआ में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 08.04.2020 को करीबन 11:30 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये स्कूटी लेकर कहीं चली गई है। आस-पास तलाश किया, किन्तु कहीं भी उसका पता नहीं चला। पीडि़ता के पिता द्वारा बताया गया कि उनकी दुकान पर काम करने वाला कमिल उर्फ बाबू भी अपने घर पर नहीं है, जिस कारण आरोपी कमिल उर्फ बाबू के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं पीडि़ता से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी कमिल उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। उसे जंगल में रखा था तथा उसके साथ बलात्कार किया गया था। पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ द्वारा अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र धारा 363, 366, 376(2)(एन), 342, 506 भा.दं.सं. एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया। विचारण के दौरान न्यांयालय श्रीमान विशेष न्या‍याधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम) श्रीमान भरतकुमार व्यास साहब, झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुये आरोपी कमिल उर्फ बाबू, निवासी ग्राम फुटिया, जिला झाबुआ को धारा 5(एल) सहपठित धारा 6 में 20 वर्ष के कठोर कारावास व धारा 363 भा.दं.सं. में 7 वर्ष, धारा 366 व 376(2)(एन) भा.दं.सं. में 10-10 वर्ष व 5000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन)
जिला झाबुआ (म.प्र.)

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!