ग्राम टेमाची के युवा अपने गांव की समस्या को लेकर विधायिका महोदया से मिले
ग्राम पंचायत टेमाची के नवनिर्वाचित सरपंच राजू भाई कनेश के नेतृत्व में ग्राम टेमाची के पंच एवं युवाओं ने जोबट विधानसभा के विधायक महोदया से गर्मी के मौसम में बड़ती हुई पानी की समस्या को लेकर विधायक निधि से पानी की टैंकर की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा, जिसमें विधायिका महोदया एवं युवा नेता श्री विशाल रावत द्वारा ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की बहुत जल्द टैंकर की व्यवस्था कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा, साथ ही ग्राम के युवा Er. नानसिंह कनेश द्वारा मांग की विधायिका महोदया से की कक्षा 10 वी एवं 12 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है और बिजली विभाग से बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी दिन में दोपहर 12 बजे से शाम 6बजे तक बिजली कटौती की जाति हे जिससे बच्चों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई करने में असुविधा हो रही है, उसे नियमित परीक्षा के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाने की मांग की! आवेदन देने के समय ग्राम के निर्भय , सुरेश, संजय, राकेश, गुलसिँह,कमा, रमेश, भूपेन्द्र लालू और रामसिंह रावत सहित अनेक युवा उपस्थित थे।