Ad 1

ग्राम टेमाची के युवा अपने गांव की समस्या को लेकर विधायिका महोदया से मिले

ग्राम पंचायत टेमाची के नवनिर्वाचित सरपंच राजू भाई कनेश के नेतृत्व में ग्राम टेमाची के पंच एवं युवाओं ने जोबट विधानसभा के विधायक महोदया से गर्मी के मौसम में बड़ती हुई पानी की समस्या को लेकर विधायक निधि से पानी की टैंकर की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा, जिसमें विधायिका महोदया एवं युवा नेता श्री विशाल रावत द्वारा ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की बहुत जल्द टैंकर की व्यवस्था कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा, साथ ही ग्राम के युवा Er. नानसिंह कनेश द्वारा मांग की विधायिका महोदया से की कक्षा 10 वी एवं 12 वी की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी है और बिजली विभाग से बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी दिन में दोपहर 12 बजे से शाम 6बजे तक बिजली कटौती की जाति हे जिससे बच्चों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पढ़ाई करने में असुविधा हो रही है, उसे नियमित परीक्षा के समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाने की मांग की! आवेदन देने के समय ग्राम के निर्भय , सुरेश, संजय, राकेश, गुलसिँह,कमा, रमेश, भूपेन्द्र लालू और रामसिंह रावत सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |