कोविड से रोकथाम की जानकारी दी गई
साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
आंबुआ झिरण मैं जिला आयुष अधिकारी डॉ नयन वास्केल के निर्देशानुसार एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन मे डॉ सपना राठी, व पैरामेडिकल स्टॉफ वेस्ता सिसोदिया, ज्योति चौहान द्वारा कन्या शाला प्राथमिक विद्यालय झिरन मे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व दवाई वितरित की गयी कोविड से रोकथाम की जानकारी दी गयी