साकडी में एनएसएस केम्प की हुई शुरुआत
जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य हेतु प्रारम्भ हुआ केम्प
ग्राम साकडी में नवीन शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय आवासीय शिविर की हुई शुरुआत।
उक्त केम्प दिनांक 19 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक रहेगा ।
उक्त कैम्प में एनएसएस स्वयं सेवको द्वारा गांव का भृमण कर समाजिक सर्वे, कोविड वेक्सिनेशन जागरूकता , मतदाता जागरूकता, सिकल सेल एनीमिया का सर्वे एवं पेयजल स्रोतों के आसपास सफाई का कार्य करेंगे।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी द्वारा की गई, विशेष अतिथि प्रो. सुरेश तोमर जिला संगठक, मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच थे। सहयोगी के रूप में प्रो. सायसिंग अवास्या, सुश्री किरण डोरिया पटवारी, श्री इंदरसिंह सोलंकी एवं उक्त कार्यक्रम में 45 स्वयंसेवक एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश अजनार ने किया एवं धन्यवाद आभार प्रो.मोहन कुमार डोडवे क्रीड़ा अधिकारी ने किया ।