Ad2

अजाक्स के आह्वान पर जिले के विभिन्न सामाजिक जनसंगठनों ने कलेक्ट्रेड में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पदोन्नति में आरक्षण,बैकलॉक पदों पर भर्ति,ऑउटसोर्सिंग एवं ठेका पद्धति पर रोक,आरक्षित वर्ग के छात्रों को छात्रव्रती का तत्काल भुगतान हेतु मुख्य मांग की गई

अलीराजपुर:- मध्यप्रदेश अज़ाक्स के आहवन पर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के निर्देश के परिपेक्ष्य में जिला मुख्यालय अलीराजपुर में भी रैली निकाल सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर पृथक-पृथक चार ज्ञापन द्वारा कलेक्टर के माध्यम प्रतिनिधि तहसीलदार अजय पाठक को महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंप कर एक लाख,पच्चास हजार के लगभग रिक्त बैकलाक पदों पर भर्ती,पदोंन्नति मे आरक्षण और पदोन्नति नियम 2017 को लागू करवाने,आउटसोर्सिंग एवं ठेका पद्धति बंद करने तथा उसमें आरक्षण लागू करवाने,अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षित वर्ग के छात्रों को आवास भत्ता,परिवहन भत्ता एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवर्तियों के भुगतान की मांग की गई है। ज्ञापन के पूर्व स्थानीत सहयोग गार्डन में जिले के विभिन्न विकासखंडों से सामाजिक जन संगठनों के पदाधिकारी,अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियां एकत्रित हुई,जहां पर विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों के द्वारा विषयगत ज्वलंत समस्याओं एवं मांगों को लेकर चर्चा की गई है।कार्यक्रम को सावन सोलंकी एसीएस,छगन सिंह डावर अजाक्स कट्ठीवाड़ा,बहादुर सिंह रावत आकास कार्यकारी अध्यक्ष सोण्डवा बखतगढ़, भील सेना संगठन ब्लॉक अध्यक्ष दिलीपसिंह बामनिया चंद्रशेखर आजाद नगर,वीरेंद्र सिंह बघेल जयस जोबट,जयस राज्य प्रभारी मुकेश रावत,शंकर हरवाल रविदास समाज अध्यक्ष सोरवा,जयस उपाध्यक्ष अरविंद कनेश,आदिवासी एकता परिषद के वरिष्ठ शंकर तड़वाल,आकास जिला महासचिव भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिला उपाध्यक्ष नितेश अलावा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

सभा के बाद ग्राम रंजीतगढ़ विकासखंड जोबट में मुकेश वसुनिया के साथ घटित घटना की निंदा कर दो मिनिट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई।तत्पश्यात सभी लोग रैली के रूप में कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुचे,वहां पर नारे बाजी करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन का वाचन पदोन्नति में आरक्षण जितेंद्र सिंह चौहान, बैकलॉक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मुकेश रावत,ऑउटसोर्सिंग तथा ठेका पद्धति को बंद करने शंकर हरवाल एवं विभिन्न प्रकार की छात्रावर्ति के भुगतान के ज्ञापन का वाचन आदिवासी छात्र संघ के पदाधिकारी सावन सोलंकी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंडों के बेरोजगार युवा संगठन,आदिवासी छात्र संघ,महिलामंडल,अजाक्स,

रविदास समाज संगठन,आकास, जयस एवं विभिन विभागों के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अजाक्स जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह रावत एवं आभार आकास जिला उपाध्यक्ष केरम जमरा ने माना।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!