महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 24 फरवरी 2022 को अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे
अलीराजपुर म.प्र. के महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल तीन दिवसीय झाबुआ.अलीराजपुर जिले के दौरे पर आएंगे। उक्त दौरा कायर्क्रम के तहत महामहिम राज्यपाल 24 फरवरी 2022 को एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। सुबह 10 बजे झाबुआ से प्रस्थान होकर 11:30 बजे उनका फारेस्ट रेस्ट हाउस अलीराजपुर में आगमन होगा। यहां से 11: 45 बजे जिला चिकित्सालय अलीराजपुर आगमन होगा। महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल यहां इंटीग्रेटेड ट्रीटमेंट सेंन्टर का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12ण्5 बजे सहयोग गाडर्न अलीराजपुर में सिकल सेल एनीमिया जांच एवं स्क्रीनिंग कैम्प का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सिकलसेल एनीमिया पर आधारित नुक्कड नाटक एवं अन्य गतिविधियों के आयेाजन का अवलोकन करने के पचात ट्राॅयबल टूरिज्म एवं महिला साक्तिकरण पर आधारित प्रदार्नी का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1 बजे साई राम टेक्नों मैनेजमेंट के वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे। माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल यहां से फारेस्ट सकिर्ट हाउस प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2:30 बजे चन्द्रोखर आजाद नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3:10 बजे आजाद कुटिया पर अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अपिर्त करेंगे। महामहिम श्री मंगू भाई पटेल दोपहर 3:40 बजे झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे।