आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भरी हुंकार 53 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
अलीराजपुर भारतीय मजदूर संघ ने प्रदेश श्री आह्वान पर मंगलवार को अपनी 53 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामदेव मंदिर वाटिका में सुबह 10:00 बजे बड़ी संख्या में एकत्रित हुए जहां पर उपस्थित रहे एवं रामदिर मंदिर वाटिका में वहां पर कार्यकर्ताओं एकत्रित होकर रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार अजय पाठक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष राजेश वाघेला की विशेष उपस्थिति पहले भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश जिला संयोजक शांतिलाल हटीला जिला मंत्री धनसिंह कनेश आनंद राठौर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष श्रीमती मंजूला लोहार आशा कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष सुश्री अक्षा गणावा जिला सचिव मंगल रावत
ज्ञापन के मुख्य बिंदु
(1)समस्त विभागों में नियम मंडल एवं कंपनी के संविदा कर्मचारी को नियमित किया जाए (2) समस्त विभागों में दिनांक 5 जून 2018 की शासकीय की नीति के अनुसार संविदा कर्मचारी को नियमित द पके समकक्ष 90 वेतन काला प्रदान किया जाए
(3) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे
(4) महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण ट्रेन एप्स की विसंगतियों के दूर कर उन्हें भौतिक प्रशिक्षण फिजिकल ट्रेनिंग दी जावे
(5) प्रदेश में कार्यरत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को अतिरिक्त मानदेय के रूप में 15000 का भुगतान किया जाए तथा अक्टूबर 2000 में बंद की गई रु 1500 महा बकाया राशि एरियर का भुगतान किया जाए
(6) आशा कार्यकर्ता रूपेण दशहरे एवं आशा सुपरवाइजर को नियमित रूप से 15000 का भुगतान किया जाए एवं कोरोना का हाल का विशेष भत्ता दिया जाए
(7) मध्यम भोजन में संकलन रसोई का नियतम 10000 परिश्रमिक दिया जाए
(8) सभी विभागों में कार्यालय अधिकारी कर्मचारियों के पदोन्नति की जावे एवं वेतन वृद्धि रोक हटाया जाए(9) सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति में संकलित कारण किया जाए सभी विभागों में नई पेंशन योजना 2004 के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए
(10) बीड़ी मजदूर के प्रति 1000 बीड़ी बनाने के लिए लिए ytmp3 ₹100 मजदूरी का भुगतान किया जावे तथा बीड़ी उत्पादन पर लागू 28 जीएसटी कटाई जावे