सुफियाना और निस्बती कलामो से सजेगी सैयद अबुल हसन सरकार की मेहफिल
उर्स का आगाज 07 मार्च को
आलीराजपुर कौमी एकता के प्रतिक एवं गुलषने कादरीयत, सैयदो सादात हजरत अबुल हसन सरकार फरीद बादषाह कादरी-चिष्ती (र.अ.) का दो दिवसिय 80 वां उर्से मुबारक 07 मार्च से प्रांरभ हो रहा है। उर्स के दौरान नगर के प्रमुख मार्गो से संदल-चादर का विषाल जुलुस निकाला जाएंगा। इस अवसर पर सुफियाना और निस्बती कलामो से अबुल हसन सरकार की मेहफिल भी सजेगी। रात्री को (मेहफिले षमां) कव्वाली का भी षानदार आयोजन किया गया है। जिसमे प्रसिद्ध फनकार आमील आरीफ मेरठ उप्र षिकरत कर अपने मषहुर कलाम पेष करेंगे। उर्स मे मप्र, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य सहित आसपास के जिलो से बडी संख्या मे श्रद्वालुगंण षिरकत करेंगे।
संदल-चादर विषाल जुलुस के साथ निकलेंगी
आस्ताना हौज षरीफ उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहसीन मियां एवं अध्यक्ष षाहनवाज निजामी बुलेट ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सैयद अबुल हसन सरकार का उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएंगा। दो दिवसिय उर्स का आगाज 07 मार्च सोमवार को संदल-चादर के साथ षुरु होंगा। जामा मस्जिद चैक से दोपहर 4 बजे संदल-चादर का जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएंगा। आस्ताने औलिया पर संदल व चादर पेश की जावेंगी। वहि सोमवार रात्री 09 बजे स्थानिय जामा मस्जिद चोक पर (मेहफिले षमां) कव्वाली का आयोजन रखा गया गया है। जिसमे देश के मशहूर फनकार आमील आरीफ मेरठ अपने निस्बती एवं सुफियाना कलाम पेश करेंगें। 08 मार्च मंगलवार सुबह 11ः30 बजे आमजनो को सामुहिक रुप से न्याज प्रसादी वितरित की जाएंगी। उर्स की जेरे सरपरस्ती शहर काजी अल्हाज सैयद अफजल मियां करेंगे। मुख्य अतिथि क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, पुर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल एवं नपा अध्यक्ष रितेश डावर रहेंगे। जेरे निगरानी सैयद फरीद मियां, सैयद आरीफ मियां, सैयद हनिफ मियां, सैयद जमालुदीन बाबा, सैयद अषफाक मियां करेंगे। उर्स कमेटी के सदस्यो ने आमजनो से उर्स मे तशरीफ लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।