पुलिस कन्ट्रोलरूम में शांति समिति बैठक आयोजित आयोजित बैठक में कंई मुददों पर चर्चा हुई
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
त्यौहारों को लेकर धारा 144 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर के द्वारा जारी किया गया
अलीराजपुर दिनांक 10 मार्च 2022 को भगोरिया एवं होली त्यौहार को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शांति समिति की बैठक में मुख्यरूप से कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे तथा शांति समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारणगण एवं राजस्व/पुलिस के अधिकारी उपस्थित हुये।
शांति समिति की बैठक में आगामी भगोरिया एवं होली त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाये जानें को लेकर बैठक में मुख्यरूप से विचार विमर्ष हुआ। भौंगरिया में पार्किंग व्यवस्था, मार्ग व्यवस्था, मैला स्थान एवं मैले में लगनें वाले झुला के समय इत्यादि को लेकर उपस्थित सभी से विस्ततरूप से चर्चा की गई।
कलेक्टर अलीराजपुर श्री राघवेन्द्रसिंह के द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी से भौंगरिया एवं होली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाये जानें हेतु प्रशासन को सहयोग हेतु अपील की गई एवं बैठक में चर्चा हेतु नीतिगत मुददों को लेकर आगामी समय में प्रथक से बैठक आयोजित कर निराकरण की कार्यवाही किये जानें हेतु आश्वस्त किया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि भौंगरिया एवं होली के त्यौहार को लेकर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा पूर्व से ही कार्ययोजना तैयार कि जाकर पुलिस व्यवस्था प्लॉन तैयार कर लिया गया है सभी जगहों पर चाकचौबंद व्यवस्था लगाई जावेगी। हालही के दिनों में असामाजिक तत्वों के द्वारा कस्बा जोबट एवं अलीराजपुर में शांतिभंग करनें की कोषिष की गई थी, जिन्हें चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही जेंल भेजा गया है। पुलिस की असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी बनी हुई है, ऐसे किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जावेगा।
साथ ही पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा जिले की जनता को भौंगरिया एवं होली की शुभकामनाएं देते हुये अपील की गई, कि आगामी त्यौहारों को लेकर धारा 144 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर के द्वारा जारी किया गया, जिसका समस्त पालन करते हुये कानून व्यवस्था बनाये रखने में शासन को सहयोग प्रदान करें। भगोरिया के दौरान प्रतिबंधित हथियार लाना वर्जित है, किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित हथियारों को लेकर न आवें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाते हुये यातायात नियमों का पालन करें एवं वाहन नियत स्थान पर पार्किंग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखनें में पुलिस का सहयोग प्रदान करनें हेतु अपील की गई।