भाबरा उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने पर चन्द्रशेखर आजाद नगर में आतिसबाजी की गई By Juber Mohammad On Mar 10, 2022 218 🔊 ख़बर सुनें अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻 उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत से चन्द्रशेखर आजाद नगर में BJP कार्यकर्ताओ ने मिठाई खिलाकर आतिशबाजी की इस दौरान भाजपा जोबट पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, आजाद नगर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, , युवा नेता विशाल रावत, मनीष शुक्ला, अजय जायसवाल, हुजैफा असद, मोंटी डावर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहे 218 Share