Ad2
Banner1

चंद्रशेखर आाजाद नगर में शिक्षकों से शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों का किया सम्मान

टीएलएम का बच्चों ने प्रयोग कर बताया चंद्रशेखर आजाद नगर| जनपद शिक्षा केंद्र-चंद्रशेखर आजाद नगर में आकांक्षी योजना अन्तर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता व शिक्षा के उन्मुखीकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं से वाद-संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय टाउन हाल,बस स्टेंड पर किया गया| 

प्राथमिक शिक्षकों से डीपीसी डॉक्टर एमके द्विवेदी,एसडीएम सुश्री किरण आंजना व एपीसी अविनाश वाघेला ने क्रमानुसार शैक्षणिक गतिविधियों,शैक्षणिक गुणवत्ता व शिक्षा के उन्मुखीकरण को लेकर विकासखंड के प्राथमिक शिक्षक व-शिक्षिकाओं से संवाद किया |कोरोना काल के बाद नियमित विद्यालय के संचालन व विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं से करते हुवे कहा कि-शिक्षक शिक्षिकाओं समय पर नियमित विद्यालय जावे व बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें||शैक्षिक संवाद हेतू खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने विकासखंड के शिक्षकों को आमंत्रित किया|शैक्षणिक गुणवत्ता कार्य में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान शिक्षकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को इस अवसर पर प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया|

इस अवसर पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने विकासखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं से समस्त विद्यालयों को समय पर नियमित खोलने व विद्यार्थियों को अध्यापन कराने की हिदायत शिक्षक शिक्षिकाओं को दी|

एपीसी अविनाश वाघेला द्वारा प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाने व विद्यार्थियों को विद्यालय में स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन किया|विद्यार्थियों के विद्यालय में टीएलएम के प्रयोग के माध्यम से सफल अध्यापन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी एवं बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा शिक्षकों को जानकारी दी गई|

इस अवसर पर विकासखंड के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे|

फोटो|

1- चंद्रशेखर आजाद नगर टाउन हॉल में शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए व अतिथि|

2- चंद्रशेखर आजाद नगर टाउन हॉल में शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद अवसर का|

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |