Ad2

चंद्रशेखर आाजाद नगर में शिक्षकों से शैक्षिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ

अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों का किया सम्मान

टीएलएम का बच्चों ने प्रयोग कर बताया चंद्रशेखर आजाद नगर| जनपद शिक्षा केंद्र-चंद्रशेखर आजाद नगर में आकांक्षी योजना अन्तर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता व शिक्षा के उन्मुखीकरण को लेकर प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं से वाद-संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय टाउन हाल,बस स्टेंड पर किया गया| 

प्राथमिक शिक्षकों से डीपीसी डॉक्टर एमके द्विवेदी,एसडीएम सुश्री किरण आंजना व एपीसी अविनाश वाघेला ने क्रमानुसार शैक्षणिक गतिविधियों,शैक्षणिक गुणवत्ता व शिक्षा के उन्मुखीकरण को लेकर विकासखंड के प्राथमिक शिक्षक व-शिक्षिकाओं से संवाद किया |कोरोना काल के बाद नियमित विद्यालय के संचालन व विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं से करते हुवे कहा कि-शिक्षक शिक्षिकाओं समय पर नियमित विद्यालय जावे व बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें||शैक्षिक संवाद हेतू खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने विकासखंड के शिक्षकों को आमंत्रित किया|शैक्षणिक गुणवत्ता कार्य में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान शिक्षकों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को इस अवसर पर प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित किया गया|

इस अवसर पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने विकासखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं से समस्त विद्यालयों को समय पर नियमित खोलने व विद्यार्थियों को अध्यापन कराने की हिदायत शिक्षक शिक्षिकाओं को दी|

एपीसी अविनाश वाघेला द्वारा प्राथमिक शिक्षा को रोचक बनाने व विद्यार्थियों को विद्यालय में स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन किया|विद्यार्थियों के विद्यालय में टीएलएम के प्रयोग के माध्यम से सफल अध्यापन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी एवं बीआरसी राजेंद्र बैरागी द्वारा शिक्षकों को जानकारी दी गई|

इस अवसर पर विकासखंड के समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे|

फोटो|

1- चंद्रशेखर आजाद नगर टाउन हॉल में शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए व अतिथि|

2- चंद्रशेखर आजाद नगर टाउन हॉल में शिक्षक-शिक्षिकाओं से संवाद अवसर का|

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

ABVP के जिला संयोजक निलेश सस्तिया ने बच्चादान ऑपरेशन महिला को रक्तदान किया     |     वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई द्वारा नव – वर्ष, गुड़ी पड़वा मनाया गया     |     सुधरेगी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था:सफाई कार्य को सुगम बनाने नपा ने लिया दो और डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन     |     ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन     |     मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना में शिवराज सिंह चौहान के आदेश की धज्जियां उडाते नजर आए अधिकारी     |     भारतीय मजदूर संघ के नेत्रृत्व मैं सभी संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से उनके निवास पर जाकर मिले     |     स्थानांतरण आदेश की धज्जीया उडाते हुए सहायक प्रबंधक, शासन प्रशासन पर भारी     |     अवैध शराब से भरी आयशर सहित दो आरोपी पुलिस हिरासत मे, गुजरात जा रही थी अवैध शराब      |     प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष बने श्री मुगल     |     आर.ई.एस विभाग का कारनामा, ₹40.32 लाख लागत का निस्तार तालाब का निर्माण ठेकेदार से करवाया     |    

error: Content is protected !!