कोतवाली पुलिस द्वारा दुकानदारो से अवैध वसुली करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ प्रभावि कार्यवाही
असामाजिक तत्वो पर पुलिस द्वारा कडी नजर रखी जा रही है
अलीराजपुर 10.03.2022 को सोरवा नाका अलीराजपुर पर बदमाश विनु उर्फ प्रवीण पिता चिमन जाति भीलाला निवासी सोरवा नाका अलीराजपुर द्वारा दुकानदारो से अवैध हफ्ता वसुली के लिये लडाई झगडा मारपीट कर उत्पात मचाया जिससे शहरवासी में उक्त बदमाश के विरूध्द रोष व्याप्त होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय् जिला अलीराजपुर के निर्देशन एंव सुश्री श्रध्दा सोनकर (एसडीओपी अलीराजपुर) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शिवराम तरोले द्वारा गठीत सहयोगी पुलिस टिम ने बदमाश विनु उर्फ प्रवीण के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्णय लिया एंव उक्त बदमाश विनु उर्फ प्रवीण के विरूध्द कार्यवाही कर सीजेएम न्यायालय अलीराजपुर में पेश किया गया न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने से उक्त बदमाशों को जिला जेल दाखिल किया गया तथा अन्य असामाजिक तत्वो पर पुलिस द्वारा कडी नजर रखी जा रही है।