राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति के द्वारा आयोजित किए जाने वाले साथिया प्रशिक्षण का समापन
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
चन्द्रशेखर आजाद नगर अलीराजपुर जिले में चल रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.के.एस.के,)अंतर्गत द्वारा संचालित संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति द्वारा ब्लाक भाबरा में साथिया ट्रेनिंग का छः दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ।
प्रशिक्षक सुनील सस्तिया ओर दीपिका सोलंकी द्वारा दिया गया जिसमें साथिया को अपने हम उम्र के किशोर-किशोरियों को स्वस्थ के प्रति जागरूक जिसका उद्देश्य मातृ मृत्यु दर-शिशु मृत्यु दर ओर सकल प्रजनन दर कम करने के साथ पोषण.मानसिक स्वास्थ्य.यौन एव प्रजनन स्वास्थ्य,गैर संचारी बीमारिया,नशा व्रती की रोकथाम,हिंसा व चोट के सम्बन्धित जागरूकता गाव के किशोर-किशोरियों तक गाव में बैठक के दौरान चर्चा करते हुवे समस्याओं के समाधान हेतु उमंग स्वास्थ्य क्लिनिक पर जाकर परामर्शदाता से अपनी समस्या बता कर परामर्श लेगे व ट्रेनिंग में प्रशिक्षको द्वारा मॉड्यूल अनुसार जानकारी देते हुवे समापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाबरा अस्पताल में सी, बी, एम, ओ मेम डॉ, मंजुला चौहान,बी,पी, एम विकास पाटीदार सर.बी.सी एम सर. रविन्द्र रावत ओर परामर्शदाता रंगु रावत द्वारा फ़ीट बेग के साथ गाव के किशोर-किशोरियो तक कार्यक्रम की जानकारी दी व अच्छे भविष्य की कामना करते हुवे प्रमाण-पत्र वितरण किये गए