उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में कक्षा-12वी के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में अध्ययनरत कक्षा-12वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-9वी से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने भावभीनी विदाई दी |
विदाई समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था प्रभारी प्राचार्य ने निलेश शाह ने कहा कि विदाईरत विद्यार्थी अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर अच्छी पढ़ाई करें | आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता,परिवार,नगर व विद्यालय का नाम रोशन करें|
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई जीवन का एक नया मोड़ हैं जहां सभी विद्यार्थियों को सोच समझ व संभलकर आगे की पढ़ाई कर अपना केरियर सुनिश्चित करना चाहिए|जब भी आपको मार्गदर्शन की आवश्यकता हो विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका आप सभी का मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे| संस्था शिक्षक आनंद ताहेड़,मनोज सोनी, राधेश्याम बिरला,शिक्षिका शिवांगनी गौड़,शीतल मोहनिया ने भी संबोधित किया|
विद्यार्थियों की ओर से छात्र राजेंद्र आचार्य
,विवेक सोनी, अब्दुल, लवेश अरोड़ा,लक्की सेन,तनिष्क शर्मा,छात्रा जागृति परिहार,टीशा,सानिया,यशस्वी जायसवाल,प्रिया ने विचार व्यक्त किये|इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिका व विद्यार्थी उपस्थित थे|
कार्यक्रम में विदाईरत विद्यार्थियों को विदाई स्वरूप भेंट दी| स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ|
कार्यक्रम का संचालन छात्र कर्तव्य कैलाश सिंगनाथ ने किया| आभार रियाज साबिर खान ने व्यक्त किया|
फोटो|
1-उत्कृष्ट विद्यालय में विदाई के अवसर पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं |
2- उत्कृष्ट विद्यालय में विदाई के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राएं|