कलेक्टर श्री राघेवन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने भगोरिया में सुरक्षा प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया
ड्रोन सीसीटीवी.हैंडीकैम कैमरों से चप्पे.चप्पे पर रखी जा रही नजर
अलीराजपुर. कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने चंद्रशेखर आजाद नगर एवं अलीराजपुर में भगोरिया हाट बाजार के दौरान सुरक्षा प्रबंधों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारीगण को निर्देश दिए कि भगोरिया में किसी भी तरह का हुडदंग बालिकाओं और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर तत्काल सख्त कारर्वाई सुनिचित करें। भगोरिया में ड्रोन सीसीटीवी कैमरों हैन्डीकैम कैमरों से जगह.जगह पैनी नजर रखी रखी गई। मुख्य मार्गो चैराहों गलियों गैर निकलने के स्थलो झूले.चकरी लगे स्थानों पर पुलिस बल ड्रेस और सादी ड्रेस में पल पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है।
कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आमजन से भी आह्वान किया है कि भगोरिया हषोर्ल्लास और आंनद के साथ मना। किसी भी तरह की अमयार्दित गतिविधि करने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस और उपस्थित अधिकारी को दें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में हुडदंग बालिकाओं.महिलाओं के साथ अभद्रता बरदात नहीं की जाएगी।