आपसी विवाद में चली गोली 25 वर्षीय युवक की हत्या, होली में बहा खून जाने कहा की घटना
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/बोरी थाना क्षेत्र की घटना 17/03/022 को राञि 10 बजे के लगभग रोहित पिता राजु भुरिया उम्र 25 वर्ष की गुजरी बाजार बोरी मे आपसी विवाद मे गोली मारकर हत्या कर दी गरी है फिलहाल हत्या का मुख्य कारण पता नहीं चल पाया है सुत्रो के अनुसार मिली जानकारी आपसी विवाद दोनों पक्षों में हत्या के बाद मकान पर भी तोड़फोड़ हुई फिलहाल पुलिस जांच कर रही है ऐसी डी ओपी दिलीप बिलवाल ने अलिराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ को बजानकारी देते हुए बताया की तकरिबन 12आरोपियो में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है वहीं बोरी में भी भारी पुलिस बल तैनात है फिलहाल शव का पोस्ट मार्टम कर परिजनों को सोप दिया जाएगा