Ad 1

आदतन अवैध शराब में लिप्‍त के अपराधियों का होगा जिलाबदर/एनएसए

अपराधियों पर अलीराजपुर पुलिस की जीरो टालरेंसी की नीति पर कार्यवाही

महिला संबंधी अपराधियों का होगा जिलाबदर

जिले के 05 या 05 से अधिक अपराध घटित करनें वाले बदमाशों को गुण्‍डा/निगरानी हेतु सूचीबद्ध किया जावेगा

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन की अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टालरेंसी की नीति अनुसार कार्यवाही की जा रही है। महिलाओं के सम्‍मान की सुरक्षा हेतु अलीराजपुर पुलिस प्रतिबद्ध है। महिलाओं पर अत्‍याचार करनें वाले एवं उनके सम्‍मान को ठैस पहुंचानें वाले किसी भी अपराध के अपराधियों को बख्‍शा नहीं जावेगा, इनके विरूद्ध सख्‍त एवं कठोर कार्यवाही हेतु ऐसे पूर्व में महिलाओं पर अपराध घटित करनें वाले अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसी प्रकार अवैध शराब का व्‍यवसाय करनें वाले अपराधियों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। 03 या 03 से अधिक महिला संबंधी अपराध घटित करनें वाले एवं अवैध शराब के 05 या 05 से अधिक अपराध घटित करनें वाले अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि इनके विरूद्ध जिलाबदर जैसी सख्‍त व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा सके। 

साथ ही ऐसे शस्‍त्र लायसेंसदारानों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन लायसेंसदारान व इसके निकटतम परिजन के विरूद्ध गंभीर एवं सामान्‍य धाराओं में अपराध थानों में दर्ज है, इनके शस्‍त्र लायसेंस निरस्‍त करनें की सख्‍त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

म.प्र.शासन की स्‍पष्‍ट मंशा है, कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही की जावे तथा अपराधियों को पनपनें से पूर्व ही उसका समूल नाश कर दिया जावे। अपराधियों की चल-अचल संपत्ति संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है, साथही इनकी आर्थिक गतिविधियों पर भी सख्‍त कार्यवाही की जावेगी।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |