Ad2

आदतन अवैध शराब में लिप्‍त के अपराधियों का होगा जिलाबदर/एनएसए

अपराधियों पर अलीराजपुर पुलिस की जीरो टालरेंसी की नीति पर कार्यवाही

महिला संबंधी अपराधियों का होगा जिलाबदर

जिले के 05 या 05 से अधिक अपराध घटित करनें वाले बदमाशों को गुण्‍डा/निगरानी हेतु सूचीबद्ध किया जावेगा

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि मध्‍यप्रदेश शासन की अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टालरेंसी की नीति अनुसार कार्यवाही की जा रही है। महिलाओं के सम्‍मान की सुरक्षा हेतु अलीराजपुर पुलिस प्रतिबद्ध है। महिलाओं पर अत्‍याचार करनें वाले एवं उनके सम्‍मान को ठैस पहुंचानें वाले किसी भी अपराध के अपराधियों को बख्‍शा नहीं जावेगा, इनके विरूद्ध सख्‍त एवं कठोर कार्यवाही हेतु ऐसे पूर्व में महिलाओं पर अपराध घटित करनें वाले अपराधियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसी प्रकार अवैध शराब का व्‍यवसाय करनें वाले अपराधियों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। 03 या 03 से अधिक महिला संबंधी अपराध घटित करनें वाले एवं अवैध शराब के 05 या 05 से अधिक अपराध घटित करनें वाले अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि इनके विरूद्ध जिलाबदर जैसी सख्‍त व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा सके। 

साथ ही ऐसे शस्‍त्र लायसेंसदारानों को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है, जिन लायसेंसदारान व इसके निकटतम परिजन के विरूद्ध गंभीर एवं सामान्‍य धाराओं में अपराध थानों में दर्ज है, इनके शस्‍त्र लायसेंस निरस्‍त करनें की सख्‍त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

म.प्र.शासन की स्‍पष्‍ट मंशा है, कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी एवं कठोर कार्यवाही की जावे तथा अपराधियों को पनपनें से पूर्व ही उसका समूल नाश कर दिया जावे। अपराधियों की चल-अचल संपत्ति संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है, साथही इनकी आर्थिक गतिविधियों पर भी सख्‍त कार्यवाही की जावेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |