पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते होते बचा, वाहन हुए क्षतिग्रस्त
अलीराजपुर नगर के बीचों बीच शनिवार को दोपहर के वक़्त आषाढ़पूरा में कई वर्षों पुराना पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ जिस वक्त गिरा उस समय बच्चे खेल रहे थे। अचानक पेड़ के गिरने की आहट सुनाई दी उसी वक्त वहां पर मोजुद महिलाओं नै तुरंत अपनी सूझबूझ से वहाँ से बच्चों को हटाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था पैड गिरने से रास्ता भी जाम हो गया था और बड़ा हादसा होते होते बच गया। वहाँ पर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गये जिसमें साबीर सैख (सबु) की न्यू बाईक हिरो की पेसन प्लस का हेन्डल बेंड हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी नगरपालिका की जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया।