आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
जोबट इन दिनों शादी समारोह चल रहा है जिसको लेकर बारात के या अन्य वाहन तेज गति से गुजरते हैं जिसके चलते जोबट शहर बाय पास वह अन्य जगह पर हादसे होते रहते हे वही एक बाईक चालक को तेज रफ्तार तुफान ने मारी पिछे से ट्क्कर बाईक चालक बाल बाल बचा बड़ा हादसा टला आपको बता दें तुफान कंमाक MP 43 BD 1097 तुफान ने 30/4/2022को सुबह सुबह मारी टक्कर चालक तुफान वाहन को लेकर फरार हो गया बाईक सवार द्वारा तुफान के नम्बर देख जोबट थाने में सिकायत दर्ज़ कराकर वाहन चालक पर उचित कार्यवाही करने को लेकर एफ आय आर दर्ज कराई