बाल विवाह को रुकवाने में संयुक्त टीम ने दिखाई सक्रीयता लडका 15 वर्षीय तो लड़की 21 वर्षीय
जुबेर निजामी / इरशाद मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज की खबर का असर बाल विवाह को लेकर अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था जिस पर गंभीरता से प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जिले में पहला बाल विवाह रुकवाया, कट्ठीवाड़ा आज दिनांक 06/05/2022 को चाईल्ड लाईन टीम, जिला बाल कल्याण समिति, महिला एवं बाल विकास विभाग,और पुलिस विभाग, सयुक्त दल द्वारा ग्राम ध्याना, पटेल फलिया, ब्लॉक कट्टीवाडा, में 2 दिन बाद बाल विवाह होने जा रहा था, जिसे सयुक्त टीम द्वारा रोका गया साथ हीं साथ *”बाल विवाह निषेध अधिनियम”* *2006* की जानकारी भी दी गई!!
चाइल्ड लाइन में आउट रीच के माध्यम से गांव गांव जाकर लोगों को बाल विवाह के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया जिसके कारण हमने आज हमनै दो दिन बाद होने वाले बाल विवाह को जाकर रुकवाया जिसमें लड़का 15 वर्ष तो लड़की 21 वर्षीय की आयु की थी, जिसे संयुक्त टीम द्वारा दोनों पक्षों को बैठाकर समझाईस दी साथ ही गांव के पंचों के द्वारा निर्णय लिया गया की हम कानुन के नियमों का पालन करेंगे वहीं पंचों के द्वारा पंचनामा भी दिया गया।