त्रिस्तुतिक संघ की मध्य प्रदेश इकाई की प्रथम बैठक श्री रविंद्रसूरी ध्यान केंद्र मेवासा में आयोजित की गई
बैठक में प्रातः स्मरणीय गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्रसूरिजी महाराज साहब के चित्र पर पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई मंचासीन अतिथि राजेश बरमेचा, धर्मचंद चपड़ोद ,अनिल चोपड़ा प्रदेश अध्यक्ष संतोष नाकोडा ,प्रदेश महामंत्री शौकीन जैन, संजय कोठारी आदि उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष चंपालाल वर्धन द्वारा बैठक को वर्चुअल उद्बोधन प्रदान किया गया नमस्कार महामंत्र की धुन से प्रथम वंदना गायक विशाल नाहार द्वारा की गई उसके पश्चात स्वागत भाषण संतोष नाकोड़ा द्वारा दिया गया आज की बैठक में मध्य प्रदेश के 23 श्री संघ के पदाधिकारी उपस्थित हुए उसमें अनेक सुझाव दिए गए जिसमें राकेश जैन मंदसौर, अभय जैन भैया उज्जैन, राजमल मोदी रतलाम , मनीष बोकडिया बदनावर ,अनिष जैन अलीराजपुर, सुनील बाफना राजगढ़ ,विशाल नाहर मंदसौर, विनोद डग, महेंद्र जैन मोहनखेड़ा, संजय बागनी नीमच, मनीष ओरा नागदा, सुनील कोठारी नागदा दिनेश धंधुका, मदनलाल चोरडिया जावरा, भंवर लाल वोरा नागदा अशोक लुक्कड़ जावरा समेकित छोटी सादड़ी,नरेंद्र भंडारी राजगढ़ ,आशीष खारवा,विनोद डंक, अनिल तलेरा नामली ,अंतू भंडारी खाचरोद ,हेमंत जैन खाचरोद आदि ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पद राजगढ़ निवासी सचिन सराफ को दिया गया , कार्यक्रम में महामंडलेश्वर उज्जैन साध्वी श्री चंदन प्रभा श्रीजी आगमन हुआ आपने साधना स्थली पर आकर अपने आप को धन्य माना एवं संगठन को शुभकामनाएं प्रेषित की
आज निम्न प्रस्ताव पारित किए गए हैं
सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करना, साधु साध्वी भंगवत की विहार एवंम व्वयावच्छ की व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार करना साधार्मिक बन्धुओ के उत्थान लिए योजना पर विचार-विमर्श करना, परम पुज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के शिलान्यास समारोह बारे में कार्यक्रम के बारे में विचार करना,वर्तमान में चल रहे दो तिथि के महात्मा द्वारा गुरुदेव राजेंद्र सूरीश्वर जी महाराजा के प्रति अपमान जनक बातों पर मजबूत निर्णय करना कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अर्पित चत्तर ने किया आभार प्रदर्शन शौकीन जैन ने माना आज अनेक नगर बदनावर, राजगढ़, जावरा, ,मेघनगर, पिपलोदा, नागदा,धंधुका, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर,उज्जैन, चिताखेड़ा, मल्हारगढ़, नीमच, जीरन, खाचरोद, नयागांव, छोटी सादड़ी,खारवाकला,बाजना, शिवगढ़,दलोदा आदि से पदाधिकारी उपस्थित हुए