Ad 1

अपराधिक रिकार्ड वाले शस्‍त्र लायसेंसीधारियों के शस्‍त्र लायसेंस होगें निरस्‍त

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रभावी अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिये अपराधिक प्रवृत्ति के व्‍यक्तियों को चिन्हित किये जानें का अभियान अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विगत दिनों से चलाया हुआ है, इसी क्रम में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा दो दर्जन से अधिक अपराधिक प्रवृत्ति के व्‍यक्तियों को चिन्हित किया गया, जिनके पास लायसेंसी शस्‍त्र भी उपलब्‍ध हैं तथा इनके द्वारा अपराध भी घटित किये गये हैं। इनकी सूची तैयार कि जाकर इनके शस्‍त्र लायसेंस निरस्‍तीकरण की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन जिला दण्‍डाधिकारी अलीराजपुर को भेजा गया है। इसी अभियान की अगली कडी में जिलें के ऐसे ओर भी अपराधिक प्रवृत्ति के व्‍यक्तियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है, जिनके पास लायसेंसी शस्‍त्र प्रचलन में है तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार का अपराध घटित किया गया हो। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये अलीराजपुर पुलिस हरसम्‍भव प्रयास कर रही है। अवैधरूप से शस्‍त्र रखनें वाले 66 अपराधियों पर कार्यवाही कर 20 आग्‍नैय एवं 46 धारदार अवैध शस्‍त्र जप्‍त किये गये हैं। जिलें के समस्‍त लायसेंसीदारानों को यह सुनिश्चित करना होगा, कि वे अपनें लायसेंसी शस्‍त्र का किसी भी प्रकार से गलत उपयोग न करें, यदि भविष्‍य में कोई भी शस्‍त्र लायसेंसदारान के द्वारा अपराध घटित किया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही के तहत शस्‍त्र लायसेंस निरस्‍त करनें की कार्यवाही की जावेगी।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |