जयस राज्य प्रभारी मुकेश रावत एवं जिलाध्यक्ष विक्रम चौहान ने गम्भीर स्थिति में मरीज को किया रक्तदान
अलीराजपुर:- सिकलसेक की गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रीमति सुनीता पति दशरथ चौहान निवासी चाँदपुर केशर हॉस्पिटल छोटा उदयपुर गुजरात मे भर्ती हैं, जिन्हें अर्जेंट में ए पॉजिटिव ब्लेड की आवश्यकता होने पर जयस जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान अलीराजपुर एवं अर्जुन चौहान कट्ठीवाड़ा ने रात्रि 8 बजे गुजरात के बोडेली जाकर ब्लड डोनेट किया।साथ ही इधर जयस के राज्य प्रभारी मुकेश रावत ने स्थानीय सिविल अस्पताल अलीराजपुर में भर्ती जरूरत मंद ग्राम तीती के रुमालिया पिता ढोकलिया को बी पॉजिटिव ब्लड की अर्जेंट में आवश्यकता होने पर अस्पताल पहुच कर रक्तदान कर मानवीयता का संदेश दिया हैं। ज्ञात हो कि मुकेश रावत ने अभी तक 17वीं बार रक्तदान किया है।गम्भीर बीमार मरीज एवं वास्तविक जरूरत मंदों को रक्तदान करने से युवाओं की पूरे जिले में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।