अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
राजनीति का शिकार हुए नारायण अरोड़ा की हुई वापसी
हाई कोर्ट इंदौर के फैसले से आजाद नगर की आम जनता में खुशी की लहर
चंद्र शेखर आजाद नगर में कुछ माह पूर्व समाजसेवी नारायण अरोड़ा को जिला कलेक्टर अलीराजपुर के द्वारा एक आदेश पारित कर नारायण अरोड़ा को अपराधिक श्रेणी में लेते हुए जिला बदर कर दिया गया था इसके उपरांत नारायण अरोड़ा के द्वारा इंदौर हाई कोर्ट खंड पीठ में एक याचिका प्रस्तुत की गई जिसमें यह सभी खुलासे किए गए की नारायण अरोड़ा पर जो भी मुकदमे चल रहे थे वह उसमें पूर्व में ही बरी हो चुके थे उन्हें न्यायालय ने दोष सिद्ध नहीं किया गया है । फिर भी राजनीति का शिकार नारायण अरोड़ा को बनाया गया। उन्हें अलीराजपुर जिला बदर कर दिया गया था। एकतरफा कार्रवाई करते हुए शासन प्रशासन के द्वारा राजनीति आकाओं के इशारे पर चलते हुए एक साफ छवि सभी के सुख दुख में काम आने वाले नारायण अरोड़ा को जिला बदर कर दिया गया था जिससे कि आजाद नगर की आम जनता मैं काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था वह दबी जबान में यह सारी चर्चाएं भी हो रही थी की राजनीति में किस प्रकार किसी साफ छवि के व्यक्ति को शिकार बनाया जाता है। वह आदतन अपराधी राजनीति पार्टी का गले में गमछा डाल कर खुलेआम घूमते नजर आते हैं उन पर किसी भी प्रकार की शासन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है समझदार के लिए इशारा ही काफी है। *बने रहे अलीराजपुर ब्रेकिंग के साथ।*