Ad2

आंबुआ पुलिस ने हत्‍या के आरोपी को किया गिरफ्तार

आलीराजपुर:- थाना आम्बुआ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम हरदासपुर में दिनांक 25.05.2022 को फरियादी बुटसिंह पिता खेमला भील निवासी ग्राम हरदासपुर द्वारा सूचना दी कि गाँव का कल्लु ने उसके भाई मुकेश से गांव का दादा बनता है, कहकर गालीगलौच कर धारदार फालिया से मृतक मुकेश को जान से मारने की नियत से दाहिने कान के ऊपर सिर मे मारा, जिससे मृतक मुकेश की मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर थाना आम्बुआ में अपराध क्र. 149/2022 धारा 302 भादवि का दर्ज कर, जांच में लिया गया। 

आंबुआ पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी उनि चंदेल के नेतृत्‍व में टीम बनाई गई। गठित टीम को मुखबीर से सूचना मिली की, हरदासपुर हत्‍या का आरोपी बिलवट बाबा के पास खड़ा है और गुजरात जाने की फिराक मे है। आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा सूचना पर से तत्‍काल सूचीत स्‍थान पर पहुंचे, पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति बिलवट बाबा के पास खड़ा था, जो पुलिस को देखकर ग्राम हरदासपुर की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा सजगता से पकड़ा और उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम कल्लु पिता चिमलिया भील उम्र 50 साल नि. हरदासपुर का होना बताया तथा घटना के संबंध मे पुछताछ करते, उसके द्वारा उक्‍त हत्‍या की घटना को कारित करना स्वीकार किया। पश्‍चात आरोपी कल्लु को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक धारदार हथियार फालिया को जप्त कर आऱोपी को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी की धरपकड में आंबुआ पुलिस टीम के उनि दिलीपसिंह चंदेल थाना प्रभारी आम्बुआ, सउनि रामबच्चन पाण्डेय, सउनि अजय कुमार यादव, प्रधान.आर.चन्दरसिह, प्र.आर.अजय भीडे आर.आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक सुरेश, आरक्षक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!