आलीराजपुर:- थाना आम्बुआ क्षैत्रान्तर्गत ग्राम हरदासपुर में दिनांक 25.05.2022 को फरियादी बुटसिंह पिता खेमला भील निवासी ग्राम हरदासपुर द्वारा सूचना दी कि गाँव का कल्लु ने उसके भाई मुकेश से गांव का दादा बनता है, कहकर गालीगलौच कर धारदार फालिया से मृतक मुकेश को जान से मारने की नियत से दाहिने कान के ऊपर सिर मे मारा, जिससे मृतक मुकेश की मृत्यु हो गई । रिपोर्ट पर थाना आम्बुआ में अपराध क्र. 149/2022 धारा 302 भादवि का दर्ज कर, जांच में लिया गया।
आंबुआ पुलिस के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी उनि चंदेल के नेतृत्व में टीम बनाई गई। गठित टीम को मुखबीर से सूचना मिली की, हरदासपुर हत्या का आरोपी बिलवट बाबा के पास खड़ा है और गुजरात जाने की फिराक मे है। आंबुआ पुलिस टीम के द्वारा सूचना पर से तत्काल सूचीत स्थान पर पहुंचे, पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति बिलवट बाबा के पास खड़ा था, जो पुलिस को देखकर ग्राम हरदासपुर की तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम के द्वारा सजगता से पकड़ा और उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम कल्लु पिता चिमलिया भील उम्र 50 साल नि. हरदासपुर का होना बताया तथा घटना के संबंध मे पुछताछ करते, उसके द्वारा उक्त हत्या की घटना को कारित करना स्वीकार किया। पश्चात आरोपी कल्लु को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा घटना मे प्रयुक्त एक धारदार हथियार फालिया को जप्त कर आऱोपी को न्यायालय अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी की धरपकड में आंबुआ पुलिस टीम के उनि दिलीपसिंह चंदेल थाना प्रभारी आम्बुआ, सउनि रामबच्चन पाण्डेय, सउनि अजय कुमार यादव, प्रधान.आर.चन्दरसिह, प्र.आर.अजय भीडे आर.आरक्षक प्रेमसिंह, आरक्षक सुरेश, आरक्षक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।