अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ जिला अलीराजपुर द्वारा प्रथम बार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 482 वा प्राकट्य उत्सव दिनांक 1 जून 2022 बुधवार को मनाया गया
अलीराजपुर आयोजन में शौर्ययात्रा चल समारोह पंचमुखी हनुमान मंदिर से एम.जी. मार्ग होते हुवे, श्रीनाथ गार्डन पर सम्पन्न हुई।
चल समाराहों में महाराणा प्रताप की सुंदर झांकी, शौर्य के प्रतीक के रूप में बालिकाओ को चार घोड़े पर स्थापित किया, ओर बेंड व डोल के नगाड़ो के बीच चल समारोह निकाला गया, चल समारोह में राजा महाराजाओं की उपस्तिथि व उनका पैदल चलकर नगर में समाजजन का अभिवादन स्वीकार करना आलीराजपुर नगर के लिये गौरवमय क्षण रहा।
चल समारोह ओर राजा महाराजाओं का स्वागत पूरे रास्ते मे अलीराजपुर के विभिन्न समाज द्वारा स्वागत किया गया जिसमें समाजसेवी संस्था पहल ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया। राजपुरोहित समाज द्वारा श्रीफल-शाल भेंट किया गया। जैन समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, पोरवाड़ गुप्ता समाज, गुजराती समाज एवं राठौर समाज द्वारा भी समस्त राजाओ का स्वागत किया गया।
रास्ते मे भारत का गौरव वीर योद्धा टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर अथितियों द्वारा माल्यार्पण किया।
मंच पर महाराजा साहेब तुषारसिंह (बाबासाहेब), राणा साहेब दिग्विजयसिंह जी स्टेट कट्ठीवाड़ा, ठाकुर साहेब कीर्तिसिंह ठिकाना बोरी, ओर विशेष आग्रह पर स्टेट लिमडी से ठा. साहेब शिवराजसिंह, स्टेट डही से श्रीमंत राजा साहेब भानुप्रतापसिंह की उपस्थिति मंच का गौरव बड़ा रही थी, सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ शारदा व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, ओर महाराजा स्वर्गीय सुरेंद्रसिंह जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। राणा साहेब दिग्विजयसिंह जी ने अपने उद्बबोधन में बच्चों और युवाओं को खेल की और ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित किया। ठा. सा. कीर्तिसिंह ने महाराणा प्रताप के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत करवाया और अंत मे तुषारसिंह बाबा साहेब ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की बहुत तारीफ की साथ ही महिलाओं की मर्यादित उपस्थिति पर प्रसन्नता जाहिर की। क्षत्रिय राजपूत समाज की क्षत्राणियों की और से अध्यक्ष श्रीमती आशा ठाकुर द्वारा बाबा साहेब तुषार सिंह जी का स्वागत किया गया। साथ ही नगर में भव्य स्वागत को लेकर नगरवासियों का बहुत बहुत आभार माना। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा. साहेब राजेन्द्रसिंह, बोरझाड ने की
यह आयोजन क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा प्रथम बार किया जा रहा है जो आलीराजपुर कार्यकर्ता की मेहनत से ऐतिहासिक रहा। क्योंकि इतनी बड़ी सँख्या में राजा महाराजाओ व राजपूतो का आलीराजपुर नगर में पहली बार आगमन हुवा।
आलीराजपुर जिले के समस्त राजपूत स्टेट आलीराजपुर, स्टेट कट्ठीवाड़ा, स्टेट बखतगढ़, स्टेट डही, ठिकाना कलिखेतर, ठिकाना बोरझाड, ठिकाना कन्धा, ठिकाना उंडवा, चन्द्रशेखर आजाद नगर ओर अन्य स्थानों से इस आयोजन में उपस्थित हुवे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठा. श्री युवराज सिंह राठौड़, ठा. श्री प्रदीप सिंह राठौड़ (बट्टू काका), ठा. श्री यशपाल सिंह क्षत्रिय राजपूत समाज जिला आलीराजपुर की कार्यकारिणी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप क्षीरसागर, नानपुर द्वारा किया गया।