अंतर सिंह पटेल ने वार्ड क्रमांक 1 एक से भरा नामांकन
अलीराजपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए अंतर सिंह पटेल ने आज अपने साथीयो के साथ नामांकन भरा आपको बता दें वार्ड क्रमांक 1 एक से नामांकन दाखिल किया है अंतर सिंह पटेल वर्तमान में समाज सेवी के रुप में कार्य कर हे है। अंतर सिंह पटेल साफ छवि के शिक्षित व मिलनसार व्यक्ति हैं जो ईमानदारी और सच्चाई की मिसाल है ऐसे व्यक्तित्व उम्मीदवार के रुप में अंतर सिंह पटेल मेदान में उतरे हैं।
नामांकन दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे यह रहे उपस्थित
राजेश भयडिया, अहमद दबुक, मोहब्बत सिंह निंगवाल, एनोस बघेल,विजय भिन्डे, भर सिंह मसानिया, विनु वास्केल, वालसिंह भिन्डे, प्रेमसिंह भिन्डे, शंकर मान सिंह भिन्डे, अपने इन समर्थको के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।