बाजार से घर लौट रहे युवक को टाटा सुमो ने मारी टक्कर
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
मगन पिता सोमला बाइक क्रमांक(gj31H3815) जोबट हाट बाजार से अपने घर रामपुरा को लौट रहा था इस बीच डावर पेट्रोल पंप के समीप टाटा सुमो क्रमांक(gj03k3068) ने एक जोरदार टक्कर मार दी वहा खडे लोगो की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोबट लाया गया जहां पर तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण अलीराजपुर रेफर कीया गया है फिलहाल पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है