आजाद नगर भाभरा पुलिस ने अपने ही गांव में चोरी की हुवी मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता
आजाद नगर भाभरा
आज मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा के निर्देश पर ग्राम बेहडवा निवासी रघुनाथ पिता दलू भूरिया जाती भील उम्र 24 वर्ष निवासी बेहड़वा जिसने अपने ही ग्राम के निवासी की मोटा साइकिल चुरा रखी थी जिसको लेकर वह आजाद नगर अलीराजपुर रोड पेट्रोल पम्प के पास ही खड़ा था जिसको प्रधान आरक्षक धीरेंद्र कुरेति ,आरक्षक आनंद अन्नारे ,आरक्षक अंकित रावल ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है ।खबर को लिखे जाने तक आरोपी को जोबट जेल भेज दिया है ।