आपसी रंजिश या सत्ता की लालच क्यों हुई हत्या पुलिस जुटी जांच में
सरपंच पदके उम्मीदवार सरपंच पति की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर ही सो रहा था करदी हत्या
आपसी रंजिश या सत्ता की लालच क्यों हुई हत्या ये जाच का विषय है पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही जिले में पहली हत्या वो भी सरपंच पति की आपको बता दें पुर्व में भी सरपंच रहचुकी थी मृतक की पत्नी फिर की थी दावेदारी पति घर से बाहर सौ रहा था रात्रि में आरोपीयो ने घटना को अंजाम दिया मृतक राधु पिता जोगड़ा उम्र 38 वर्षीय ग्राम कुकावाट सोरवा थाना अन्तर्गत की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करदी फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में कायमी कर जांच शुरू करदी है अलीराजपुर पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस कप्तान सेंगर एस डीओपी श्रद्धा सोनकर सोरवा थाना प्रभारी योगेन्द्र मंडलोई मोके पर पहुंचकर कर मोका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।