अलीराजपुर ब्रेकिंग खबर का असर
ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक का वेतन काटने के निर्देश
अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समाचार माध्यमों से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रसुता महिला का एम्बुलेन्स में प्रसव होने की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डाण् प्रकाश ढोके से तत्काल जानकारी ली। उक्त पूरे मामले पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात संबंधित महिला चिकित्सक को नोटिस एवं वेतन कटौती के निर्देश दिए है। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुनिचित है। बावजूद इसके मरीज को रैफर क्यों किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि गंभीर अवस्था में ही मरीज को रैफर किया जाए।
अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज ने गम्भीरता से खबर को प्रकाशित किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर महोदय ने अनाअवाश्क रुप से सुविधाएं होने के बाद भी रेफर करने पर नाराजगी जताई है और स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।