आजाद नगर थाना प्रभारी और सहयोगी स्टाफ ने उत्कृष्ट विद्यालय बच्चो को यातायात नियम की जानकारी दी
अखलाक नवाबी के साथ फैजल नवाबी आजाद नगर ✍🏻
अलीराजपुर/आजाद नगर:- चंद्रशेखर आजाद नगर में शनिवार को थाना प्रभारी विजय देवड़ा के नेतृत्व में आज नगर के शासकीय चंद्रशेखर आजाद उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर पेम्पलेट वितरित किये गए ।और समस्त छात्रों को शराब और नशे से दूर रहकर अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया।और खुद का और समस्त विद्यालयों के शिक्षको और शिक्षिकाओं का और नगर व जिले का नाम रोशन करने को भी प्रेरित किया ।इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी
जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में सभी कक्षा के विद्यार्थी शामिल रहे। थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने कहा कि आज के समय में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जब भी अपना वाहन लेकर आएं तो हेलमेट अवश्य लगाकर चलाएं और वाहन के पूरे दस्तावेज भी अपने साथ रखें। साथ ही आपके अभिभावक भी अपना वाहन लेकर निकलें तो उन्हें भी इस बात के लिए जागरूक करें कि वह नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। कम उम्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर भी जुर्माना लगेगा। बगैर हेलमेट पर 500 रुपये और प्रदूषण प्रमाण-पत्र न होने दस हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।