त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मददेनजर कोटवारों की अलीराजपुर थाना कोतवाली पर ली गई मीटिंग
चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता एवं सुरक्षा डयूटी इत्यादि के संबंध में अवगत कराना
आलीराजपुर:- त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त, पारदर्शी एवं निर्विघ्न संपन्न कराये जानें के उददेश्य अलीराजपुर थाने पर कोटवारों की थाना प्रभारी शिवराम तरोले द्वारा मीटिंग ली जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आयोजित मीटिंग का मुख्य उददेश्य पंचायत चुनाव पूर्व की तैयारियों को लेकर है। पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा में लगनें वाले बल को चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता एवं सुरक्षा डयूटी इत्यादि के संबंध में अवगत कराना तथा निष्पक्ष रूप से कर्तव्यनिष्ठ होकर अपनी डयूटी करनें,नशा मुक्ति, यातायात नियमो की शपथ भी दिलाई गई है।
आदर्श संहिता के दौरान ग्रामीण क्षैत्र में होनें वाली किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों, असामाजिक तत्वों पर नजर रखनें एवं ग्रामीण क्षैत्र में किसी भी प्रकार की घटना/दुर्घटना के संबंध में तत्काल थानें पर सूचना देनें हेतु समझाईश दि गई है। इसी प्रकार नशे के सेवन से दूर रहनें के लिये भी कोटवारों समझाईश दि जाकर शपथ दिलाई गई है।
चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कढाई से पालन करवाया जानें हेतु सभी को अवगत कराया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके। किसी भी ग्राम की संपूर्ण जानकारी के लिये कोटवार महत्वपूर्ण भूमिका में होता है, इसलिये आवश्यक है, कि कोटवारों को भी जिम्मेदारी देनें के पूर्व चुनाव आयोग की गाईड लाईन से अवगत कराया जावे।