हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ज़िला चिकित्सालय पर टिका व पोलियो डोज़ दिया गया
ज़िला चिकित्सालय अलीराजपुर के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा
निप्र-अलीराजपुर मध्य प्रदेश राज्य हज कमैटी से हज यात्रा को जाने वाले छै: हज यात्रियों को ज़िला चिकित्सालय के सिविल मेडिकल हैल्थ ऑफिसर श्री डॉ.प्रकाश जी ढोके की सहमती से व शहरी टिका करण अधिकारी श्री डॉ.सचिन जी पाटीदार व ए.एन.एम. डिंकी रावत के प्रयास से ज़िला चिकित्सालय अलीराजपुर पर टिका व पौलियो का डोज़ देकर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया !!
जिसमे अलीराजपुर के हमीद खाँन व पत्नी आबैदा बी चन्द्र शैखर आज़ाद नगर से सलीमुद्दीन व पत्नी रज़िया बी बोरी से मुस्ताक खाँन व पत्नी आबिदा बी को हज यात्रा 2022 में जाने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ सभी यात्रियों के द्वारा ज़िला चिकित्सालय स्टाफ की तथा राज्य हज कमैटी की प्रशंषा की गई व भारत देश में भाई चारा सद्भावना सोहार्द बना रहे ऐसी प्रार्थना भी की गई
बाइट डॉक्टर सचिन पाटीदार टीकाकरण अधिकारी अलीराजपुर