तेंदुए ने मचाया आंतक दो लोगों को किया घायल मकान में घुसकर बैठा
मोहन चौहान की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम छकतला के भोपालिया में कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है दो लोगों पर हमला भी किया औरभागकर एक मकान में जाकर बैठ गया मकान के लोग भागे जिससे गांव में दहशत का माहोल बन गया।
सुचना मिलते ही वन विभाग की टिम मोटे पर पहुंच कर रेस्क्यू कर रही है। ताज़ा जानकारी के लिए जुडे रहे अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज के साथ