Ad2

नानपुर पुलिस ने 4 अवैध देशी 12 बोर कट्टे / माउजर के साथ 4 आरोपी किये गिरफ्तार

अलीराजपुर के पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिह के निर्देशन मे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान मे रखते हुवे अवैध शस्त्र पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना नानपुर मे दिनांक 20.06.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.सेन्गर व एसडीऔपी जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उऩि भूपेन्द्र खरतिया द्वारा अलग अलग टिम गठित की गयी जिसमे सउनि नारायण लाल पाटीदार, सउनि. भेरुसिह भिडे, सउनि. राकेश मौर्य , आर. 74 गजेन्द्र, आर.452 विनोद, आर. 412 छन्नू , आर. 08 राकेश द्वारा चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थान से आरोपीगण प्रदीप पिता कुवरसिह चौहान भीलाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम जवानीया पटेल फलिया , सोनु उर्फ संतोष पिता बिसन सिहं भीन्डे भीलाला 21 साल नि. बांमटा खापरी फलिया , युवीराज पिता मालसिह मण्डलोई भीलाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम जवानिया पटेल फलिया, रवि पिता इन्दरसिह डोडवे जाती भीलाला उम्र 30 साल निवासी ग्राम बडी हथवी बयडी फलिया से कुल 3 देशी 12 बोर कट्टे एवं एक माउजर व 4 जिंदा कारतुस व इंदौर के खजराना थाना से चोरी एक केटीएम मोटर सायकल किमती एक लाख रुपये की जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

नानपुर पुलिस के इस सराहनिय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिह द्वारा नानपुर थाने के थाना प्रभारी उनि भूपेन्द्र खरतिया, सउनि नारायण लाल पाटीदार, सउनि. भेरुसिह भिडे, सउनि. राकेश मौर्य , सउनि. मंजीतसिह , आर. 74 गजेन्द्र, आर.452 विनोद, आर. 412 छन्नू , आर. 08 राकेश, आर. विशाल सायबर सेल अलीराजपुर को उत्सावर्धन हैतु पृथक से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!