Ad2
Banner1

नानपुर पुलिस ने 4 अवैध देशी 12 बोर कट्टे / माउजर के साथ 4 आरोपी किये गिरफ्तार

अलीराजपुर के पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिह के निर्देशन मे त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान मे रखते हुवे अवैध शस्त्र पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिस पर थाना नानपुर मे दिनांक 20.06.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर.सेन्गर व एसडीऔपी जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उऩि भूपेन्द्र खरतिया द्वारा अलग अलग टिम गठित की गयी जिसमे सउनि नारायण लाल पाटीदार, सउनि. भेरुसिह भिडे, सउनि. राकेश मौर्य , आर. 74 गजेन्द्र, आर.452 विनोद, आर. 412 छन्नू , आर. 08 राकेश द्वारा चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थान से आरोपीगण प्रदीप पिता कुवरसिह चौहान भीलाला उम्र 29 साल निवासी ग्राम जवानीया पटेल फलिया , सोनु उर्फ संतोष पिता बिसन सिहं भीन्डे भीलाला 21 साल नि. बांमटा खापरी फलिया , युवीराज पिता मालसिह मण्डलोई भीलाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम जवानिया पटेल फलिया, रवि पिता इन्दरसिह डोडवे जाती भीलाला उम्र 30 साल निवासी ग्राम बडी हथवी बयडी फलिया से कुल 3 देशी 12 बोर कट्टे एवं एक माउजर व 4 जिंदा कारतुस व इंदौर के खजराना थाना से चोरी एक केटीएम मोटर सायकल किमती एक लाख रुपये की जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

नानपुर पुलिस के इस सराहनिय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिह द्वारा नानपुर थाने के थाना प्रभारी उनि भूपेन्द्र खरतिया, सउनि नारायण लाल पाटीदार, सउनि. भेरुसिह भिडे, सउनि. राकेश मौर्य , सउनि. मंजीतसिह , आर. 74 गजेन्द्र, आर.452 विनोद, आर. 412 छन्नू , आर. 08 राकेश, आर. विशाल सायबर सेल अलीराजपुर को उत्सावर्धन हैतु पृथक से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |