Ad 1

नानपुर पुलिस को मिली सफलता। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध की कार्यवाही

         

मकसुद खान/इरशाद मंसुरी 

अलिराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शस्त्र रखने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 04 नवम्बर 2023 के दिन मे नानपुर पुलिस टीम के द्वारा मखबीर सुचना के ग्राम इन्दवन मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 04 नवंबर 2023 को नानपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि हर किनारे झाडियो में भुरियाकुँआ के पास ग्राम इन्दवन में अवैध शराब संग्रहित कर छुपा कर रखी है । सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान के नेतृत्व मे मुखबीर द्वारा बताये स्थान नहर किनारे झाडियो में भुरियाकुँआ के पास ग्राम इन्दवन मे पहुचे जहा पर 40 पैटी देशी मदिरा मसाला शराब कि जिसमें प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर भरी होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब कि मात्रा भरी हुई, प्रत्येक क्वार्टर कि किमत 80/- रुपये जिसका बैच नंबर 29/NOV-2022 होकर कुल शराब कि मात्रा करीब 360 लीटर कुल किमती करीब 1,60,000/- रुपये कि अवैध शराब मिली ।कोई अज्ञात आरोपी अवैध शराब को संग्रहण कर रखा जिसको विधिवत् जप्त कर थाना नानपुर पर अप. क्र. 398/23 धारा 34(क) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान, सउनि मंजीतसिंह, सउनि बाबुलाल, सउनि दिनेश अवास्या, सउनि शांतिलाल, आर. धनसिंह, आर. राकेश एवं आर. रघुवन का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनाये हुई है। अवैध गतिविधियो मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |