Ad2
Banner1

नानपुर पुलिस को मिली सफलता। आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध की कार्यवाही

         

मकसुद खान/इरशाद मंसुरी 

अलिराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 निर्विघ्‍न, भयमुक्‍त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्‍न कराये जानें के उददेश्‍य से संपूर्ण जिलें में अवैध शस्त्र रखने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसी क्रम में दिनांक 04 नवम्बर 2023 के दिन मे नानपुर पुलिस टीम के द्वारा मखबीर सुचना के ग्राम इन्दवन मे अवैध शराब जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। दिनांक 04 नवंबर 2023 को नानपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि हर किनारे झाडियो में भुरियाकुँआ के पास ग्राम इन्दवन में अवैध शराब संग्रहित कर छुपा कर रखी है । सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान के नेतृत्व मे मुखबीर द्वारा बताये स्थान नहर किनारे झाडियो में भुरियाकुँआ के पास ग्राम इन्दवन मे पहुचे जहा पर 40 पैटी देशी मदिरा मसाला शराब कि जिसमें प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर भरी होकर प्रत्येक क्वार्टर में 180 एमएल शराब कि मात्रा भरी हुई, प्रत्येक क्वार्टर कि किमत 80/- रुपये जिसका बैच नंबर 29/NOV-2022 होकर कुल शराब कि मात्रा करीब 360 लीटर कुल किमती करीब 1,60,000/- रुपये कि अवैध शराब मिली ।कोई अज्ञात आरोपी अवैध शराब को संग्रहण कर रखा जिसको विधिवत् जप्त कर थाना नानपुर पर अप. क्र. 398/23 धारा 34(क) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है ।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान, सउनि मंजीतसिंह, सउनि बाबुलाल, सउनि दिनेश अवास्या, सउनि शांतिलाल, आर. धनसिंह, आर. राकेश एवं आर. रघुवन का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिलें में अवैध शराब में लिप्त असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार पुलिस की नजर बनाये हुई है। अवैध गतिविधियो मे लिप्त असामाजिक तत्वों पर आगे भी इसी प्रकार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |         |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।     |