बुजुर्ग मतदाताओं ने पुरे उत्साह के साथ अपने मत अधिकार का उपयोग किया
अख्लाक नवाबी फैजल नवाबी ✍🏻
चन्द्रषेखर आजाद नगर एवं कट्ठीवाडा जनपद क्षेत्र में मतदान में मतदाताओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया
आजादनगर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग
सुबह से मतदान केन्द्रों के मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार लगना प्रारंभ हो गई थी
अलीराजपुर, 25 जून 2022 – त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत चन्द्रशेखर आजाद नगर एवं कट्ठीवाडा जनपद क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु मतदान हुआ। आज हुए मतदान में बडी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्राप्त आंकडों अनुसार दोपहर 3 बजे तक चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र में 140 मतदान केन्द्रों के माध्यम से 61 प्रतिशत एवं कट्ठीवाडा जनपद क्षेत्र के 154 मतदान केन्द्रों के माध्यम से 57.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया। उक्त क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर 3 बजे बाद भी मतदाताओं की कतार लगी हुई थी। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे और चॉक चौबंद प्रबंध किये गए थे।
मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु मतदाता पूरे उत्साह से मतदान केन्द्रों पर पहुंचे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कई मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने आम्बा, बडी सर्दी, कुंहा, आमखूंट, मंढार, बोकडिया, केल झिंझनी, छोटा भावटा, एरन आदि मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने निष्पक्ष, शांतिप्रिय, पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं प्रेक्षक डॉ. आरपी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम कट्ठीवाडा श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना ने अलग-अलग क्षेत्र के मतदान केन्द्रोें का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान हेतु युवा के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। मतदान केन्द्रों पर पूरे उत्साह के साथ लंबी-लंबी कतार में खडे रहकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चॉक चौबंद प्रबंध किये गए थे। जिले में कट्ठीवाडा एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हु आ। मतदान के निर्धारित समय पश्चात भी कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की मतदान हेतु कतारे लगी रही। मतदान समाप्ति के बाद मतों की गिनती मतदान केन्द्र पर हुई। सभी मतगणना शांति पूर्ण तरीके से संपन्न होकर मतदान दल सामग्री जमा स्थल पर पहुंचना प्रारंभ हो गए थे।
बुजुर्ग मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने मत का उपयोग किया
त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में युवा मतदाताओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। सोरवा में वयोवृद्ध महिला ने अपने मत का उपयोग करते हुए अन्य मतदाताओं से मतदान का आह्वान किया।
बुजुर्ग अवस्था के बावजूद मतदान करने पहुंची कमलाबाई
ग्राम बोकडिया निवासी करीब 85 वर्षीय श्रीमती कमला बाई पति प्रतापसिंह बुजुर्ग अवस्था होने तथा शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद स्टीक के सहारे से अपने मतदान केन्द्र पहुंची और उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उनके इस प्रयास की प्रशंसा कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने भी की
मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें, मतदाताओं में उत्साह अपार
उमस भरी गर्मी के बीच मतदान केन्द्रों पर लंबी-लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता। यह दृश्य आज कट्ठीवाडा एवं चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर नजर आया। पुरूषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी पूरे उत्साह से लोकतंत्र के महा पर्व में अपनी भागीदारी निभाई।