Ad2

पुलिस आरक्षक की सड़क दुघर्टना में मौत, जाने कहा पदस्थ हैं और कौन है

आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट /उदयगढ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक मनीष नायक की सड़क दुघर्टना में इलाज के दौरान मौत हो गयी आपको बता दे सिंगल पट्टी रोड पर सामने से वाहन तेजगति से आने के कारण असंतुलित होकर रोड किनारे खाई में जा गिरी जहां मनीष नायक के सिर में गंभीर चोट आई जिसके बाद आरक्षक मनीष नायक को दाहोद इलाज के लिए भेजा गया था वहि इलाज के दोरान उनकी मृत्यु हो गई । मनीष नायक आजादनगर भाभरा में ही जन्मे थे उनके पिता मडूसिंह नायक ने भी पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दि और पुराना थाना में ही मनीष का जन्म हुवा है आजाद नगर में ही हायर सेकंडरी तक उन्होंने शिक्षा ग्रहण की उच्च शिक्षा अलीराजपुर मे पुरी की ओर वह पुलिस में अपने पिता की तरस भर्ती हुवे और उदयगढ़ थाने पर पदस्थ थे वहीं अपनी सेवाएं दे रहे थे। कल अचानक उनका एक्सीडेंट हो गया और सर पर गंभीर चोट लगने से देर रात उनकी मौत हो गई ।

घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस आर सेंगर, एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय कुमार देवड़ा, नानपुर थाना प्रभारी भुपेन्द्र खरतिया पहुंचे गंभीर रूप से घायल आरक्षक मनीष को उपचार के लिए आज़ाद नगर अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टर ने दाहोद के लिए रेफर किया गया। रास्ते मे ले जाते समय मौत हो गई । आज़ाद नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजन के सुपुर्द किया जायेगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!