मिली जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक MP 09 JL 0796 चालक फ़िरोज़ पिता कय्यूम खान उम्र 43 वर्ष निवासी गुलमोहर कॉलोनी धार अपने भाई सलमान निवासी धार के साथ दाहोद शादी में खाना बनाने के लिए गए थे वापस लोटते वक्त भिड़ंत हो गयी ग्राम छापरी में रांग तरफ से तेज गति मैं आ रहे बाइक क्रमांक MP 45 MG 3148 के चालक की फिरोज की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें फ़िरोज़ पिता कय्यूम खान की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पीछे बैठे उनके भाई को मामूली चोट आई रांग तरफ से आ रहे बाइक चालक पीदिया पिता प्रेमचंद भुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी बियादाबार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कालीदेवी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफेर किया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोप दिया जाएगा