Ad2

जावरा के गौ तस्करों को सजा, अवैध रूप से गाय व केड़ो को कत्लखाने ले जाने वाले तीन आरोपियों सम को हुई सज़ा

आरोपित 22 गौवंश को ट्रक में वध हेतु भरकर ले जा रहे महाराष्ट्र

बड़वानी/अंजड- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नीरज कुमार सोनी के न्यायालय के द्वारा वर्ष 2014 के अवैध रूप से गौवंश परिवहन करने के मामले में तीन आरोपियों को एक-एक वर्ष का कारावास के साथ प्रत्येक को पाँच हजार पचास रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। तथा जुर्माने की राशि न्यायालय में जमा नही करवाने पर तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने का आदेश प्रदान किया गया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी के द्वारा बताया गया कि घटना वर्ष 2014 की उस दिन पुलिस थाना ठीकरी पर पदस्थ रहे सहायक उपनिरीक्षक संजीव पाटिल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रक क्रमांक एम,पी,09 जी,एफ,8242 में गौवंश को अवैध रूप से भरकर उनके वध के लिए महाराष्ट्र राज्य की और ले जाया जा रहा है।

पुलिस ने ठीकरी के ए,बी,रोड़ बरूफ़ाटक पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोककर तलाशी ली थी जिसमे 20 नग गाय,1 नग बछड़ा,व 1 नग बछिया भरे हुए मिले,जिनके मुँह व पैर रस्सियों से निर्दयतापूर्वक बँधे हुए थे,तथा वाहन में उनके चारे व पानी की व्यवस्था भी नही की गई थी ,

पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई थी तब उन्होंने गौवंश को महाराष्ट्र के बूचड़खाने में क़त्ल के लिए ले जाना बताया,पुलिस ने मौके से है गोवंश को जप्त किया था,

मौके पर ही गौवंश परिवहन करने वाले वाहन के चालक

1, सईद मुल्तानी पुत्र बाबू खान, व उसके साथीगण

2,एहसान कुरेशी पुत्र इक़बाल

3,लुक़मान पिता सलीम

4,हबीब पिता भूरा

सभी निवासी जावरा- जिला रतलाम

को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक व 22 नग गौवंश जब्त किया था।

प्रकरण के न्यायालय में चलने के दौरान आरोपी सईद की मृत्यु हो गई थी,।

आरोपियों की सजा बढ़ाने के लिए करेंगे अपील

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि न्यायालय द्वारा आरोपियों के कृत्य के लिए उन्हें कम सजा दी गई है,आरोपियों को और अधिक सजा दिलाने के लिए अपील की जावेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!