जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य तिलक सिंह की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन
अलीराजपुर:- भारत सरकार का उपक्रम मानव संसाधन विकास एवं प्रौढ़ शिक्षा मंत्रायल द्वारा संचालित शिक्षा के क्षेत्र में जिले का सबसे बड़ा संस्थान जवाहर लाल नवोदय विद्यालय अलीराजपुर के सम्मानीय प्राचार्य श्री तिलक सिंह जी के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह पर उनके निवास पर परम मित्र व अलीराजपुर के मशहुर शायर सिराज तन्हा द्वारा पुष्प माला पहनाकर साल श्रीफल भैट कर बेहतरीन सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अलीराजपुर प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां, सिराज तन्हा, डाक्टर शकील शेख, जुबेर निजामी उपस्थित रहे।