जैन पाठशाला प्रारंभ, जैन समाज द्वारा धार्मिक पाठशाला प्रारंभ
स्थानीय जैन समाज द्वारा राजेंद्र उपाश्रय में गौतम लब्धि पाठशाला का नया सत्र प्रारंभ किया गया, पाठशाला मैं गुरुजी सचिन जैन श्रीमती निधि जैन और गुड्डू जैन ने बताया पाठशाला मैं प्रतिदिन समाज के बच्चों से लेकर बड़े व्यक्ति धार्मिक ज्ञान अर्जित करने के लिए आते हैं जिससे उनका धार्मिक एवं मानसिक विकास साथ ही जैन धर्म की सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दी जाती है समकित ग्रुप द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलो पाठशाला अभियान चलाया जा रहा है जिसमें धार्मिक ज्ञान अर्जित करने वाले श्रावक श्राविका को पुरस्कार प्रदान की जाएंगे इसकी विस्तृत जानकारी श्रीमती स्मृति जैन ने दी श्री संघ अध्यक्ष मनीष जैन में समाज जनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पाठशाला में आकर धार्मिक ज्ञान का लाभ ले