दो साल बाद हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुए जायरीन ,समाजजनों ने ईस्तकबाल कर दी विदाई नूर मोहम्मद मकरानी सपत्नी मुकद्दस हज के लिए रवाना हुए
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर:- लब्बेक अल्लाह हुम्मा लब्बेक , ला सरिका लब्बेक , मदीने वाले को हमारा सलाम कहना , की सदाओ के बिच मुकद्दस हज के सफर पर जाने वाले जोबट के नूर मोहम्मद मकरानी सपत्नी शनिवार शाम को हजयात्रा के लिए रवाना हुवे | इस दौरान मुस्लिम समाजजनो ने उनका हार – फूल मालाओ से स्वागत कर भावभीनी विदाई दी मकरानी जोबट से जूलवानिया होते हुवे मुंबई हवाई जहाज से 4 जुलाई को सऊदी अरब के मक्का – मदीना शहर पहुंचेगे | जहां पर पवित्र हजयात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे | इस दौरान समाजजनो ने हजयात्री से मक्का – मदीना मे देश एवं मध्यप्रदेश मे खुशहाली , अमन – चेन , सामाजिक की दुआएं करने की गुजारिश की गईं । उल्लेखनीय है की इस्लाम धर्म मे जीवन में एक बार पवित्र हजयात्रा करना अनिवार्य होता है । जिसके पश्चात हजयात्रा पर जाने वाले हाजी सारे गुनाह से पाक – साफ हो जाता है | इस वर्ष पवित्र हज यात्रा के लिए अलीराजपुर जिले से करीब 06 व्यक्ति हज यात्रा पर जा रहे है । जिनका विगत दिनों जिला चिकित्सालय मे स्वास्थ्य मे परीक्षण कर टिके भी लगाए गए है मुस्लिम समाज से मोहम्मद इब्राहिम मकरानी मुस्तकीम मोहम्मद मकरानी हाजी अहमद खत्री हाजी मोहम्मद खत्री साबिर भाई मनिहार इदरीश वकील साहब रफीक भाई लोहार आदी ने
पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हैं नूर मोहम्मद मकरानी को मुबारकबाद देते हुए विदाई दी