मोबाइल क्लिनिक का सुभारम्भ सप्ताह मे 6 दिन जाने कहा कहां होगा संचालित
अलीराजपुर जिले में स्वास्थ्य को लेकर बड़ी परेशानी बनी हुई है खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की हालत भगवान भरोसे चल रही है रहि वजह है की गरीब भोले भाले आदिवासी बंगालि झोलाछाप बगैर ड्रिग्री धारीयो के पास इलाज कराने को मजबुर है
ऐसे में परिवार आरोग्य सेवा द्वारा मोबाइल क्लिनिक की सुविधाओ का लाभ नि शुल्क मिलने वाला है वहीं दिनांक 5 जुलाई 2022 से अलीराजपुर जिले के सोण्डवा तहसील के मथवाड व जलसिंधी एरिया में 1st Mobile Clinic की शुरुआत की जा रही है।
परिवार आरोग्य सेवा मोबाइल क्लिनिक अलीराजपुर जिसमें डाक्टर सुनील जामुने
डिग्री -BHMS अपनी सुविधाए देंगे अनुभव- 5-6 वर्ष
समय – 9 से 5:30तक
1 सप्ताह में – 6 दिन रहेगा।
परिवार एजुकेशन सोसाइटी संस्था द्वारा गामीण क्षेत्र में निःशुल्क मोबाइल हेल्थ क्लिनिक द्वारा किया जा रहा हैं गरीब परिवार के लोगो को निःशुल्क इलाज किया जाएंगे